महाकाल लोक के मुख्य गेट को नंदी द्वार कहा जाता है | इस द्वार पर २ नंदी की प्रतिमा स्थपित है | यह गेट महाकाल लोक में आकर्षण का केंद्र है | इस गेट के सामने गणपति जी की एक विशाल प्रतिमा भी स्थपित है |
इस गेट से अंदर जाते ही एक त्रिशूल दिखाई देता है | इस त्रिशूल के कारण नंदी द्वार और भी आकर्षक लगता है |
नंदी द्वार में प्रवेश कर के ही श्रद्धालु महाकाल लोक होते हुए श्री महाकलेशवर ज्योतिर्लिग के दर्शन के लिए जाते है | इसे महाकाल मंदिर का मुख्य द्वार भी कहा जाता है