News in Hindi - About Ujjain

अभिनेत्री सारा अली के महाकाल मंदिर नंदी हाल में प्रवेश पर विवाद । संसद एवम संतो ने जताई आपत्ति

1642346556.jpeg

अभिनेत्री सारा अली के महाकाल मंदिर नंदी हाल में प्रवेश पर विवाद । संसद एवम संतो ने जताई आपत्ति

Published on: 16/01/2022

अभिनेत्री सारा अली के महाकाल मंदिर नंदी हाल में प्रवेश पर विवाद । संसद एवम संतो ने जताई आपत्ति

 

संसद अनिल फिरोजिया ने आपत्ति जताई

फिल्म एक्ट्रेस सारा अली के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बैठकर दर्शन करने को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने आपत्ति जताई है। सांसद ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते नंदीगृह से दर्शन कराने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राज्यपाल, मंत्री, सांसद व विधायक सभी वीआईपी नंदी हॉल में लगे बेरिकेड्स के यहां से ही दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म एक्ट्रेस सारा को नंदी हॉल में जाने की अनुमति कैसे दी गई? सांसद ने कहा उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है।

 

मंदिर समिति ने दी थी अनुमति –

सारा अली और उनकी मां अमृतासिंह के साथ प्रोटोकॉल में ड्यूटी कर रहीं सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि उन्हें महाकाल मंदिर समिति की ओर से ही नंदी हॉल में बैठने की अनुमति दी गई थी।

 

संतो ने भी जताई आपत्ति

महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था को लेकर नागा संन्यासी खुशहाल भारती ने सवाल खड़े किए हैं। संत का कहना है कि मंदिर के नंदी हाल में अभिनेत्री को प्रवेश मिल सकता है, तो साधु संतों क्यों रोका जा रहा है। मंदिर में दर्शन की भेदभाव पूर्ण नीति बंद होना चाहिए।

 

;