News in Hindi - About Ujjain

उज्जैन में 15 दिनों में 32 से बढ़कर 1274 हो गए कोरोना पाजिटिव मरीज | Ujjain COVID News | Ujjain Covid Update

1642437117.jpg

उज्जैन में 15 दिनों में 32 से बढ़कर 1274 हो गए कोरोना पाजिटिव मरीज | Ujjain COVID News | Ujjain Covid Update

Published on: 17/01/2022

उज्जैन में 15 दिनों में 32 से बढ़कर 1274 हो गए कोरोना पाजिटिव मरीज | Ujjain COVID News | Ujjain Covid Update

पाजिटिविटी दर 0.05 से 7.96 फीसद

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 15 दिनों में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 32 से बढ़कर 1274 तक पहुंच गई है। इनमें से 1078 मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 1050 मरीज होम आइसोलेशन में और 16 अस्पतालों में भर्ती हैं। 12 मरीजों को मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में बने कोविड हेल्थ केयर सेंटर में रखा गया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. एचपी सोनानिया का कहना है कि नए मरीजों को बुखार के साथ ही दस्त भी लग रहे हैं। इससे पीड़ित की इम्युनिटी प्रभावित हो रही है। वैक्सीन की दोनों डोज लगने से मरीजों में एंटीबाडी बनने के कारण फेफड़ों में इंफेक्शन नहीं फैल रहा है। दूसरी लहर के दौरान मरीजों के फेफड़े तक संक्रमण फैल चुका था। इस लहर के दौरान सर्दी में दिल की बीमारियों के मरीजों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है

;