
बूस्टर डोज ओमिक्रोन के खिलाफ एंटीबाडी बढ़ाने में कारगर , वैरियंट होता है बेअसर, शोध में दावा
Published on: 21/01/2022
बूस्टर डोज ओमिक्रोन के खिलाफ एंटीबाडी बढ़ाने में कारगर , वैरियंट होता है बेअसर, शोध में दावा
कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज एंटीबाडी के स्तर को सफलतापूर्वक बढ़ाने में सक्षम है। यह निष्कर्ष प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों से सामने आया है। एंटीबाडी का बढ़ा हुआ स्तर ओमिक्रोन वैरिएंट को बेअसर कर देता है। द लैंसेट में प्रकाशित एक शोध पत्र में यह जानकारी दी गई है। फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट और यूसीएलएच बायोमेडिकल रिसर्च के शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका या फाइजर बायोएनटेक वैक्सीन की केवल दो डोज ली थीं, उनमें बनी एंटीबाडी अल्फा और डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वैरिएंट को बेअसर करने में कम सक्षम थीं।
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन में शामिल 364 लोगों के 620 रक्त नमूनों पर परीक्षण किए गए। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दो डोज ले रखी हैं और उन्हें पहले कभी कोरोना का संक्रमण हुआ था उनमें एंटीबाडी का स्तर उन लोगों के मुकाबले बेहतर पाया गया जिन्होंने दो डोज तो लिए थे लेकिन संक्रमण नहीं हुआ था।