News in Hindi - About Ujjain

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल उज्जैन में 5 G का लोकार्पण करेंगे। About Ujjain

1670934418.png

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल उज्जैन में 5 G का लोकार्पण करेंगे। About Ujjain

Published on: 13/12/2022

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  कल उज्जैन में 5 G का लोकार्पण करेंगे। About Ujjain

 

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की कंपनी को पोल लगाने की परमिशन शासन स्तर से प्राप्त हुई है। श्री महाकाल लोक के बाद शहर की कई कॉलोनियों में भी 5जी नेटवर्क के अन्तर्गत टॉवर लगाए जाना प्रस्तावित है

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सबसे पहले महाकाल लोक से 5जी इंटरनेट की शुरुआत होने जा रही है। दिसंबर 14-12-2022 में उज्जैन वासियों को 5जी की सुविधा मिलने लगेगी। इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा गुरुवार को त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में श्री महाकाल लोक में लगाए जाने वाले 5जी नेटवर्क की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहे अनुसार प्रदेश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए देश के चुनिंदा शहरों को चुना गया है। 5जी की शुरुआत होने के बाद मध्य प्रदेश में सबसे पहले ये सुविधा उज्जैन वासियों को मिलेगी। इसकी शुरुआत श्री महाकाल लोक से होने जा रही है।


कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा की कंपनी को पोल लगाने की परमिशन शासन स्तर से प्राप्त हुई है। श्री महाकाल लोक के बाद शहर की कई कॉलोनियों में भी 5जी नेटवर्क के अन्तर्गत टॉवर लगाए जाना प्रस्तावित है। महाकाल लोक के समीप बनाई गई सरफेस पार्किंग को भी 5जी नेटवर्क एरिया में शामिल किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 3 मीटर, 6 मीटर और 12 मीटर के पोल लगाए जाएंगे।

;