News in Hindi - About Ujjain

27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट - About Ujjain

1674822618.png

27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट - About Ujjain

Published on: 27/01/2023

27 अप्रैल को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट


यह हिंदू देवता विष्णु को समर्पित मंदिर है और यह स्थान इस धर्म में वर्णित सर्वाधिक पवित्र स्थानों, चार धामों, में से एक यह एक प्राचीन मंदिर है जिसका निर्माण ७वीं-९वीं सदी में होने के प्रमाण मिलते हैं। मन्दिर के नाम पर ही इसके इर्द-गिर्द बसे नगर को भी बद्रीनाथ ही कहा जाता है।


भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल यह मंदिर चार धामों में से एक है।

 

भगवान विष्णु का यह मंदिर सप्ताह के सातों दिनों तक खुला रहता है, जिसमें दर्शन करने का समय नियमित रूप से सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहता है।

;