News in Hindi - About Ujjain

सीएम ने रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की | 05-3-2023

1677991170.png

सीएम ने रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की | 05-3-2023

Published on: 05/03/2023

सीएम ने रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की | 05-3-2023

रीवा संभाग में अब 5 जिले होंगे। अभी तक इस संभाग में 4 जिले रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली हैं, पांचवा जिला मऊगंज होगा | नए जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी और देवतालाब तहसील होगी | विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने की थी इसकी मांग | अब मध्यप्रदेश में 53 जिले हो जाएंगे | सीएम का ऐलान- कहा 15 अगस्त को नवनिर्मित मऊगंज के जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा | 

;