
एक्सपर्ट्स बोले उज्जैन में रीजन कम्युनिटी ट्रांसमिशन है । उज्जैन में 100 सैंपल में से 40 Positive मिले । केंद्र की MP को नई चेतावनी
Published on: 16/01/2022
एक्सपर्ट्स बोले उज्जैन में रीजन कम्युनिटी ट्रांसमिशन है । उज्जैन में 100 सैंपल में से 40 Positive मिले । केंद्र की MP को नई चेतावनी
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के 20 दिनों में ही रीजन कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत उज्जैन से हुई है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी की मौजूदा साप्ताहिक रिपोर्ट में हुई है। इसके मुताबिक उज्जैन में हर 100 सैंपल में से 40 पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।
IIT कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन का कहना है कि मध्यप्रदेश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा है, लेकिन यह रीजन के दायरे में रह सकता है। यानी किसी इलाके में कई परिवार या 100 में 40 सैंपल पॉजिटिव आए, तो मान लीजिए कि रीजन कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो चुका है। इधर इंदौर में 9 परिवारों के 39 व भोपाल के 7 परिवारों से 27 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।
सीएम के निर्देश- कम से कम 30 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अवश्य करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 8 जिलों में 200 पॉजिटिव केस मिले के बाद 25 दिसंबर को निर्देश दिए थे कि कोरोना की रोकथाम के लिए हमें जांच की संख्या बढ़ाना है। पीड़ित व्यक्ति के कम से कम 30 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अवश्य करना है। स्वास्थ्य विभाग ने इस निर्देश के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी थी, लेकिन ICMR की संशोधित गाइडलाइन आने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लेना लगभग बंद कर दिया है।