News in Hindi - About Ujjain

तीसरी लहर का पीक गुजरा, केरल को छोड़ प्रमुख राज्यों में राहत; एक्टिव केस 15 लाख से कम

1644052102.png

तीसरी लहर का पीक गुजरा, केरल को छोड़ प्रमुख राज्यों में राहत; एक्टिव केस 15 लाख से कम

Published on: 05/02/2022

तीसरी लहर का पीक गुजरा, केरल को छोड़ प्रमुख राज्यों में राहत; एक्टिव केस 15 लाख से कम

देश में 28 दिसंबर 2021 से शुरू हुई कोरोना की तीसरी लहर का पीक चार हफ्ते में ही आ गया। ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से शुरू हुई लहर 20 जनवरी के बाद थमनी शुरू हो गई। नए केस में लगातार 14 दिन तक गिरावट के बाद एक्सपर्ट्स का मानना है कि पीक गुजर चुका है। देश में 20 जनवरी को सबसे अधिक 3.47 लाख नए संक्रमित मिले थे। 3 फरवरी को 1.49 लाख मरीज मिले हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) समेत दुनिया की ज्यादातर एजेंसियां एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या के आधार पर पीक का अनुमान लगाती है। 7 दिन तक एक्टिव केस में कोई इजाफा न होने पर पीक मान लिया जाता है।

तीसरी लहर की पीक के बाद पहली बार एक्टिव केस 15 लाख से कम (14.27 लाख) हुए हैं। इस हिसाब से देश में 10 दिन से लगातार एक्टिव केस में गिरावट देखी जा रही है। यानी पीक गुजर चुका है।

;