News in Hindi - About Ujjain

हरिहर मिलन क्या है... यह 2022 में कब है ? जानिए क्या होता है हरिहर मिलन |



हरिहर मिलन क्या है... यह 2022 में कब है ? जानिए क्या होता है हरिहर मिलन |

Published on: 30/10/2022

हरिहर मिलन  : धर्म कथा का यह दृश्य प्रति वर्ष वैकुंठ चतुर्दशी पर उज्जैन में साकार होता है।

उज्जैन में इस दिन वैकुंठ चतुर्दशी पर हरिहर मिलन सवारी निकाली जाती है। जो अलग-अलग स्थानों, शहरों के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पर पहुंचती है। वैकुंठ चतुर्दशी पर भक्तजनों का तांता लग जाता है।

रात को ठाठ-बाठ से भगवान शिव पालकी में सवार होकर आतिशबाजियों के बीच भगवान विष्णु जी के अवतार श्रीकृष्ण से मिलने पहुंचते हैं।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की मध्यव्यापिनी चतुर्दशी 6 नवंबर 2022 को है। वैकुंठ चतुर्दशी पर भगवन शिवजी श्रीहरि से खुद मिलने जाते हैं। माना जाता है कि भगवान शिव चार महीने के लिए सृष्टि का भार भगवान विष्णु को सौंप कर हिमालय पर्वत पर चले जाएंगे।

;