
MP Board Exam: एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित | About Ujjain
Published on: 02/12/2022
MP Board Exam: एमपी बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षाएं एक मार्च से आरंभ होंगी। एमपी बोर्ड की हायर सेकंडरी की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से होगा।
MP Board Exam:
भोपाल, माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने शिक्षा सत्र 2022-23 की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी शुक्रवार को घोषित कर दी है। कक्षा दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च और बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होंगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा और पहला पेपर हिंदी का होगा।
कक्षा दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षा एक अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। मंडल सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले सुबह आठ बजे पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय 8:45 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।