
मध्यप्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशंस - About Ujjain
Published on: 17/01/2023
मध्यप्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशंस - About Ujjain
1. पचमढ़ी
पचमढ़ी भारत के मध्य प्रदेश राज्य के नर्मदापुरम जिले में स्थित एक पर्वतीय पर्यटक स्थल है। पचमढ़ी मध्यप्रदेश का सबसे प्रख्यात पर्यटन हिल स्टेशन है | यहां कि पर्वत श्रृंखलाओं की खूबसूरती देखने लायक होती है |
2. मांडू
मांडू मध्यप्रदेश का एक पर्यटनस्थल है | यहाँ के खंडहर व इमारतें हमें इतिहास के उस झरोखे के दर्शन कराते हैं, जिसमें हम मांडू के शासकों की विशाल समृद्ध विरासत व शानो-शौकत से रूबरू होते हैं। इन्ही में से एक हे जहाज महल |
जहाज महल, मांडू का एक खूबसूरत, अच्छी तरह से रखी गई, ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह महल दो झीलों कापुर तालाब और मुंज तालाब के बीच बना हुआ है जो देखने में जहाज के जैसा दिखता है।
3. शिवपुरी हिल स्टेशन
इस हिल स्टेशन पर घूमने के लिए झील, कुंड, महल,मंदिर और अन्य पर्यटक स्थल हैं. इस हिल स्टेशन पर आपको जिस सुकुन का अनुभव होगा, वो आपको कही भी नहीं मिल सकता है.
4. अमरकंटक
मां नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. अमरकंटक विंध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच 1065 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिल स्टेशन है. यहां पर घूमने के लिए बहुत से मंदिर और जगह है |
5. ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर 12 ज्योर्तिलिंगो में से एक प्रसिध्द ज्योर्तिलिंग है. ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के अलावा भी ये जगह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यहां पर आपको नर्मदा नदी और कावेरी नदी मिलती हुई देखने को मिल जाएगी. यहां पर कई साल पुराने मान्यताओं वाले मंदिर हैं |