
महाकाल में भक्तो को गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन की अनुमति मिली | नयी COVID गाइड लाइन के बाद लिया गया निर्णय
Published on: 05/02/2022
महाकाल में भक्तो को गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन की अनुमति मिली | नयी COVID गाइड लाइन के बाद लिया गया निर्णय
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर का गर्भ गृह शनिवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। श्रद्धालु को मास्क और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नव वर्ष पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते मंदिर प्रबंध समिति ने 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया गया इसके बाद भी गर्भगृह नहीं खुला और प्रवेश पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक बड़ा दिया गया था। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बसंत पंचमी पर मुराद पूरी हो गयी। बीते करीब 37 दिनों से बंद महाकाल मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। शनिवार को दोपहर में से ही श्रद्धालुओं की लाइन को गर्भ गृह में प्रवेश दिया वैसे ही महाकाल मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा।