News in Hindi - About Ujjain

नए साल में बदली रहेगी महाकाल दर्शन की व्यवस्था: महाकाल लोक से ही एंट्री; 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना

1672459967.jpeg

नए साल में बदली रहेगी महाकाल दर्शन की व्यवस्था: महाकाल लोक से ही एंट्री; 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना

Published on: 31/12/2022

नए साल में बदली रहेगी महाकाल दर्शन की व्यवस्था: महाकाल लोक से ही एंट्री; 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने की संभावना

इस बार श्रद्धालुओं को सिर्फ 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कराने का प्लान है। श्रद्धालुओं को महाकाल लोक से ही प्रवेश मिलेगा। न्यू ईयर पर 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के यहां आने की उम्मीद है। 

 

31 दिसंबर यानी शनिवार और 1 जनवरी को रविवार होने से छुट्‌टी रहेगी। भीड़ को देखते हुए भक्तों की लाइन त्रिवेणी संग्रहालय से लगेगी, जो नंदी द्वार होते हुए बेरिकेटिंग के माध्यम से मानसरोवर तक पहुंचेगी। यहीं कतार गणेश मंडपम तक जाएगी। गणेश मंडपम से दर्शनों के बाद भक्त महाकाल लोक में बने पिनाकी द्वार से बाहर निकलेंगे।

 

बड़ा गणेश से एंट्री बंद 


बड़ा गणेश और प्रशासक ऑफिस की ओर से श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा, VIP बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर और फिर प्रशासक कार्यालय के सामने से प्रवेश करेंगे। 250 रुपए की शीघ्र दर्शन की रसीद लेने वाले भक्त महाकाल थाने के पीछे से एंट्री कर बड़े गणेश के पास गली से गेट नंबर चार से एंट्री लेंगे। मंदिर के गेट नंबर 4 से मीडिया पुजारी और 250 शीघ्र दर्शन के लिए प्रवेश रहेगा।

 

जूतों के लिए काउंटर


 10 हजार थैली वाला वाला जूता काउंटर पार्किंग पर बनाया गया है। भक्तों की सहायता के लिए 10 पुलिस सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं। इसमें पुलिस के साथ मंदिर प्रशासन के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।


श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समेत आसपास क्षेत्र में CCTV व ड्रोन से खास निगरानी रखी जा रही है।
 

;