
महाकाल लोक में 5 जी सेवा के साथ वाई-फाई सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी। About Ujjain
Published on: 26/11/2022
महाकाल लोक में 5 जी सेवा के साथ वाई-फाई सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी। About Ujjain
महाकाल लोक में 5 जी सेवा के साथ वाई-फाई सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी। इससे सभी श्रेणी के मोबाइल सेट वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। महाकाल लोक से पार्किंग एरिया तक आउटडोर स्माल सेल ( छोटे टावर) के माध्यम से 30 नवंबर तक इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
मप्र में रिलायंस की 5जी सेवा की शुरुआत महाकाल लोक से करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की थी 8 दिन में इंजीनियर्स और अन्य तकनीकी टीम ने फेसिलिटी सेंटर वन, मानसरोवर हॉल, शॉपिंग मॉल और पार्किंग क्षेत्र में 20 ओएसएस (आउटडोर स्माल सेल) खड़े कर दिए हैं।
इनसे 5जी सेवा के साथ वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। जिनके पास 5जी मोबाइल नहीं हैं, वे वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे। सीएम ने इसी महीने यह सेवा शुरू करने की घोषणा की है, इसलिए कंपनी के स्तर पर तेजी से काम पूरा किया जा रहा है