
MP के सीएम मोहन यादव ने निकाला आदेश - खुले मांस के विक्रय पर रोक
Published on: 14/12/2023
नए मुख्यमंत्री ने निकाला आदेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पदभार ग्रहण के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों का स्वागत किया और विलंब के लिए क्षमा भी मांगी। उन्होंने पहली कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी भी प्रदान की। सार्वजनिक रूप से मांस विक्रय पर सख्ती का जिक्र किया गया था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आदेश प्राप्त कर गृह विभाग, मप्र शासन ने धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थलों में अनियमित अथवा अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में आदेश जारी किए
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने पदभार ग्रहण करते ही पहले राजनीतिक नियुक्ति वरिष्ठ नेता श्री रामकृष्ण कुसुमरिया को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए.