News in Hindi - About Ujjain

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा | About Ujjain

1692461451.jpg

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा | About Ujjain

Published on: 19/08/2023

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा | 

श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा, साथ ही श्रावण मास का सप्तम सोमवार होने से बाबा महाकाल की सवारी का नगर भ्रमण पर निकलना भी निर्धारित है। इस उपलक्ष्य पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में पधारे समस्त श्रद्धालुओं का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति हार्दिक अभिनंदन करती है।


श्री नागचन्द्रेश्वर दर्शन समय


दिनांक 20 अगस्त 2023 को मध्य रात्रि 12:00 बजे से 21 अगस्त 2023 की रात्रि 12:00 बजे तक।

श्रद्धालु 21 अगस्त 2023 को रात्रि 10:00 बजे तक कतार में लग सकेंगे।

 


 

श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग

समस्त श्रद्धालु भील समाज धर्मशाला से प्रवेश कर गंगा गार्डन के समीप से चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल जिगजेग हरसिद्धी चौराहा रूद्रसागर के समीप से बड़ा गणेश मंदिर द्वार नम्बर 04 अथवा 05 के रास्ते विश्रामधाम एरोब्रिज से होकर - भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर जी के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत एरोब्रिज के द्वितीय ओर से रेम्प मार्बल गलियारा नवनिर्मित मार्ग से प्रिपेड बूथ चौराहा पहुंचेंगे द्वार नंबर 04 अथवा 05 के सम्मुख से बड़ा गणेश मंदिर हरसिद्धि चौराहा नृसिंह घाट -तिराहा होते हुए पुनः भील समाज धर्मशाला पहुंचेंगे।

 


 

भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु निर्धारित मार्ग

समस्त श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप सरफेस पार्किंग से प्रवेश कर नंदीद्वार श्री महाकाल - महालोक मानसरोवर भवन में प्रवेश कर फेसेलिटी सेंटर - 01 - मंदिर परिसर कार्तिक मण्डपम् में प्रवेश कर, कार्तिक मण्डपम् गणेश मण्डपम् से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन उपरांत आपातकालीन द्वार से अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर के समीप से निर्माल्य द्वार श्री महाकाल महालोक में प्रवेश कर पिनाकी द्वार से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे।

 


 

जूता स्टेण्ड

श्रद्धालुओं की चरण पादुकाए सुव्यवस्थित रूप से रखने के लिए मंदिर की और आने वाले मार्गों के चयनित स्थल पर जूता स्टेण्ड स्थापित किए गए है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. भील समाज जूता स्टेण्ड
  2. हरसिद्धी पाल
  3. सरफेस पार्किंग

उक्त टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखवाया गया है जिससे श्रद्धालु सरलता से दर्शन उपरांत जूता स्टेण्ड पर पहुंच कर अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त कर सकेंगे।

 


 

नागपंचमी पर्व के उपलक्ष्य पर भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु आगंतुक श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उज्जैन शहर में चारों ओर से आने वाले मार्गों के चयनित स्थानों पर अस्थाई रूप से वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है

  1. कर्कराज पार्किंग (समस्त वाहनों के लिए) 
  2. कलोता समाज धर्मशाला (दुपहिया /प्रशानिक वाहनो हेतु)

इंदौर रोड से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था:-

  1.  शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय तिराहे पर हाउसिंग बोर्ड का मैदान
  2. हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार
  3. मन्नत गार्डन

देवास. मक्सी, आगर रोड से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था :-

  1. शासकीय इंजिनीयरिंग महाविद्यालय का मैदान
  2. प्रशांति धाम पार्किंग

बड़नगर, नागदा रोड़ से आने वाहनों की पार्किंग व्यवस्था :-

  1. मुल्लापुरा पार्किंग ( धान उपार्जन केन्द्र) 
  2. कार्तिक मेला मैदान पार्किंग

  3. आदिनाथ जैन पार्किंग ( बड़नगर रोड़)

  4. उदासिन अखाड़ा/निर्मोही अखाड़ा (बड़नगर रोड)

 


 

श्रद्वालुओ के दिशा निर्देश

  • श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें।

  •  श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आवे। मोबाईल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

  • श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टेण्ड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें, टोकन के पीछे जूता स्टेण्ड का पता लिखा गया हैं। दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करे।

  • श्रद्धालु के लिए सहायता केन्द्र एवं शौचालय स्थापित किए गए है, श्रद्धालु अपनी सुविधा अनुसार उपयोग करे। श्रद्धालु जय श्री महाकाल अथवा बाबा महाकाल के नाम का उच्चारण करते हुए कतारबद्ध होकर भगवान महाकाल के दर्शन करे। कर्तव्यरत कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करे।

  • समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करे।

  • लड्डू प्रसाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है, श्रद्धालु कतारबद्ध होकर लड्डू प्रसाद काउण्टर से लड्डू प्रसाद प्राप्त करे।

  • किसी भी प्रकार की सहायता के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर - 1800233 1008 पर 24x7 संपर्क कर सकते है।

 

;