News in Hindi - About Ujjain

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 24 घंटे खुले रहेंगे ओंकारेश्वर - ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट | About Ujjain

1676359367.jpg

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 24 घंटे खुले रहेंगे ओंकारेश्वर - ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट | About Ujjain

Published on: 14/02/2023

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 24 घंटे खुले रहेंगे ओंकारेश्वर - ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट | About Ujjain

 

ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 16 फरवरी से पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। एकादशी द्वादशी और त्रयोदशी को महाशिवरात्रि का मुख्य दिन रहेगा। चतुर्दशी और अमावस्या को समापन होगा। महाशिवरात्रि पर मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे। मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन, श्रीजी मंदिर के व्यवस्थापक आशीष दीक्षित ने बताया कि शिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंग मंदिर प्रातः चार बजे खोल दिया जाएगा। दिनभर शिवभक्त दर्शन करेंगे। रात्रि में तीन बजे तक पट बंद होंगे। इसके बाद सुबह चार बजे से फिर खुल जाएंगे।

;