
श्री महाकालेश्वर लोक में प्रज्वलित किये गए एक लाख ग्यारह हजार दीपक | About Ujjain
Published on: 25/10/2022
श्री महाकालेश्वर लोक में प्रज्वलित किये गए एक लाख ग्यारह हजार दीपक
----------------------------
श्री महाकाल लोक एक लाख ग्यारह हजार दीपको की रौशनी से जगमग हो उठा. दीप प्रज्वलन का प्रारम्भ निराश्रित बालिका गृह लालपुर व निराश्रित बालक गृह के बच्चों के साथ कलेक्टर श्री आशीष सिंह, महानिर्रवाणि अखाड़े के महंत श्री विनीत गिरिजी महाराज व मंदिर प्रशासक श्री प्रदीप सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. हजारों दीप प्रज्वलित किये.
-----------------------
"" हैप्पी दीवाली ""
तथा
"" जय श्री महाकाल "'
-----------------------------