News in Hindi - About Ujjain

Truecaller New Feature : Truecaller पर आया नया फीचर | About Ujjain

1670824949.png

Truecaller New Feature : Truecaller पर आया नया फीचर | About Ujjain

Published on: 12/12/2022

Truecaller New Feature : Truecaller पर आया नया फीचर | About Ujjain

 ट्रू कॉलर पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ऐप पर एक नया फीचर आया है, जिसकी मदद से आप सरकारी अधिकारियों का नंबर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. इस पर आपको वेरिफाइड फोन नंबर मिलेगा.


Truecaller का इस्तेमाल भारत में बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ये एक कॉलर आइडेंटिफिकेशन ऐप है, जिसमें अब आपको कई सुविधाएं मिलती हैं. ऐप ने एक नया फीचर जुड़ा है, जिसके तहत यूजर्स को इन-ऐप सरकारी फोन डायरेक्टरी मिलेगी. इससे नागरिकों और सरकारी विभागों के बीच इंट्रैक्शन बढ़ेगा.


इस डायरेक्टरी में यूजर्स को हजारों वेरिफाइड सरकारी अधिकारियों का कॉन्टैक्ट मिलेगा. इस लिस्ट में हेल्पलाइन नंबर, लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों का नंबर, एजुकेशन इंस्टीट्यूट, हॉस्पिटल और दूसरे जरूरी नंबर्स आपको मिल जाएंगे. ट्रू कॉलर पर 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारी एजेंसियों की डिटेल्स मौजूद हैं. 

इस मामले पर जानकारी देते हुए कंपनी की पब्लिक अफेयर अधिकारी ने बताया, 'हमारी कोशिश लोगों को फ्रॉड और स्कैम्स से बचाने की है. हमारा मानना है कि इस फीचर की मदद से नागरिक आसानी से सही अथॉरिटी तक पहुंच सकेंगे. ये अपनी तरह की पहली डिजीटल फोन डायरेक्टरी है. हम इसे लोगों के फीडबैक के आधार पर अपडेट करते रहेंगे.

 

कैसे मिलेगा सरकारी अधिकारियों का नंबर? 

किसी भी अधिकारी का नंबर हासिल करने के लिए आपको Truecaller ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करने के बाद आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू को ओपन करना होगा. यहां आपको गवर्मेंट सर्विसेस का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. अब आपको विभिन्न सरकारी एजेंसियों के नंबर्स की डिटेल्स मिल जाएगी. आप अपनी जरूरत का नंबर यहां से हासिल कर सकते हैं.

;