News in Hindi - About Ujjain

उज्जैन का मुल्ला पूरा - अब हुआ मुरली पूरा | बाकी के भी नाम बदले - देखे लिस्ट - About Ujjain

1676176696.jpg

उज्जैन का मुल्ला पूरा - अब हुआ मुरली पूरा | बाकी के भी नाम बदले - देखे लिस्ट - About Ujjain

Published on: 12/02/2023

उज्जैन का मुल्ला पूरा - अब हुआ मुरली पूरा | बाकी के भी नाम बदले - देखे लिस्ट  - About Ujjain

 

उज्जैन  रामघाट से 2  किलोमीटर दूर चिंतामन बड़नगर रोड पर स्थित मुल्लापुरा का नाम बदला गया अब इसे मुरली पूरा के नाम से जाना जाएगा 

मक्सी रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदल कर श्री महाकालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम क्षिप्रा औद्योगिक क्षैत्र तथा देवास रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र किया गया।

वंही वार्ड क्रमांक 24 में मैली गली का नाम बदल कर स्वर्ण गली वार्ड 10 में  उर्दुपुरा चौराहा स्थित सभा मण्डप का नाम स्व. कस्तुरचंद मारोठिया ‘राजा साहब’’ करने, वार्ड क्रमांक 07 फ्रुट मार्केट मंडी रोड़ का नाम पुर्व एल्डरमेन स्व. बाबुलाल गैहलोत मार्ग वार्ड क्रमांक 22  मोढ़ समाज की धर्मशाला से दानीगेट तक के रोड़ का नाम कर्मोदेवी वार्ड क्रमांक 12 में अम्बोदिया स्थित कुत्ता बावडी का नाम लाखा बंजारा करने एवं बड़नगर रोड़ स्थित मुल्लापुरा का नाम मुरली पुरा करने की मंजुरी दी गई 


महापौर मुकेश टटवाल ने बताया की काफी समय से मुल्लापुरा का नाम बदलने की मांग की जा रही थी,,,, पार्षदों के प्रस्ताव पर एक मत होने पर बदला गया है,,,,, वहीं शहर में काफी नाम ऐसे थे जो बोलने पर अजीब लगते थे उनके नाम भी बदले गए है।

;