News in Hindi - About Ujjain

कलेक्टर आशीष सिंह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक्सीलेंस इन गवनेंस अवार्ड ( डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है

1674114349.avif

कलेक्टर आशीष सिंह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक्सीलेंस इन गवनेंस अवार्ड ( डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है

Published on: 19/01/2023

कलेक्टर आशीष सिंह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा एक्सीलेंस इन गवनेंस अवार्ड ( डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है

 

कलेक्टर आशीष सिंह को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा कोविड के दौरान बड़नगर तहसील में 70 बेड के अस्पताल की स्थापना करने एवं 383 से अधिक रोगियों का उपचार करने के लिये एक्सीलेंस इन गवनेंस अवार्ड ( डिजास्टर मैनेजमेंट केटेगरी) प्रदान किया गया है। उक्त अवार्ड की घोषणा विगत 17 जनवरी को दिल्ली में की गई।

;