News in Hindi - About Ujjain

श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में फ़िर सामने आए कुछ पुराने अवशेष

1642775500.png

श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में फ़िर सामने आए कुछ पुराने अवशेष

Published on: 21/01/2022

श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में फ़िर सामने आए कुछ पुराने अवशेष 

श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में निकल रहे प्राचीन मंदिरों के अवशेषों पर सरकार और प्रशासन को और गौर करना चाहिए।। जहाँ एक तरफ विज्ञान इतना आधुनिक हो गया है, आप क्यों नहीं वैज्ञानिकों और वैज्ञानिक उपकरणों का इस्तेमाल कर इन अवशेषों का सही सलामत उत्खनन करें ।। दिखाए लोगो को हमारी संस्कृति कितनी विविध रही, अवशेषों के पहले ये विग्रह थे, आस्था और भगवान निवास करते थे इसमें , पूर्व में किये गए उत्खनन में निकले कुछ अवशेषों के साथ जो किया गया, क्या वो इनके साथ भी किया जाएगा या पुरातत्वविदों की सहायता लेकर पुराने मंदिर परिसर को पुनः लोगो के बीच सही सलामत लाने का प्रयास किया जाएगा ? ये भी एक चिंतन का विषय है ।।

 

 

 

 

 

;