News in Hindi - About Ujjain

उज्जैन रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग | About Ujjain

1669694122.jpg

उज्जैन रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग | About Ujjain

Published on: 29/11/2022

उज्जैन रेलवे स्टेशन को फाइव स्टार रेटिंग , एफएसएसएआई ने ‘ईट राइट स्टेशन’ का दिया प्रमाण पत्र…

 

उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा घोषित किया गया है और 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। यह प्रमाणन 15 नवंबर, 2024 तक मान्य रहेगा’ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्राप्त करने वाला उज्जैन रेलवे स्टेशन रतलाम मंडल का प्रथम स्टेशन है तथा 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।

 

उज्जैन स्टेशन पर भी ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन के लिए उज्जैन स्टेशन पर विभिन्न मापदंडों और कई पहलुओं की जांच की गई। इसके आधार पर उज्जैन स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

;