News in Hindi - About Ujjain

Ujjain Smart City : उज्जैन में अब ट्रैफिक सिग्नलों पर पुलिस की सीटी नहीं बल्कि सुनाई दे रही संगीत की धुनें

1644690670.jpg

Ujjain Smart City : उज्जैन में अब ट्रैफिक सिग्नलों पर पुलिस की सीटी नहीं बल्कि सुनाई दे रही संगीत की धुनें

Published on: 13/02/2022

Ujjain Smart City : उज्जैन में अब ट्रैफिक सिग्नलों पर पुलिस की सीटी नहीं बल्कि सुनाई दे रही संगीत की धुनें 

अब तक आप ट्रैफिक सिग्नल पर रूकते थे तो पुलिस की सीटी सुनते थे या वाहनों का शोर, मगर अब संगीत सुनाई देगा। जी हां, मध्यप्रदेश के उज्जैन में यह शुरुआत की गई है जहां सिग्नल पर गाड़ी रूकते ही संगीत की धुनें सुनकर मन प्रफुल्लित होगा। गानों के बजाय इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक सुनाई देगा।

 

स्मार्ट सिटी योजना के तहत उज्जैन में कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। सजाने-संवारने के साथ लोगों के दिलों-दिमाग का भी ध्यान रखा जा रहा है। खासकर जब लोगों को कहीं आने-जाने की जल्दी हो या मन तनावग्रस्त हो तो उनके मन को रिलैक्स करने की थीम पर भी काम किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत ट्रैफिक सिग्नल से हुई है। दरअसल, आमतौर पर ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंचते ही लोगों का मन भारी हो जाता है। रेड लाइट होते ही कुछ सेकंड्स भी खड़े रहना बोझिल लगता है मगर अब ये रेड लाइट भी मन को सुहा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिग्नल पर पहुंचते ही वाहन चालकों को संगीत की मधुर ध्वनियां सुनाई दे रही हैं जिससे मन हल्का हो रहा है। 

;